ड्रीम जॉब के लिए स‍िर्फ डिग्री से काम नहीं चलेगा, चाहिए ये भी चीजें

ड्रीम जॉब के लिए स‍िर्फ डिग्री से काम नहीं चलेगा, चाहिए ये भी चीजें


केवल डिग्री के दम पर 'ड्रीम जॉब' नहीं पाई जा सकती। इसके लिए खास हुनर व कुछ मूलभूत बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।


कई बार ऐसा होता है कि एक अच्छी प्रोफेशनल डिग्री होने के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती। इसका कारण होता है कुछ जरूरी सॉफ्ट स्किल्स की कमी। अपनी 'ड्रीम जॉब' पाने के लिए आपके पास डिग्री के अलावा भी कुछ होना चाहिए। यदि आप अपनी इंडस्ट्री के मुताबिक परफेक्ट बनना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
मल्टी-स्किल्ड प्रोफेशनल बनें
सन् 2015 की इंडिया स्किल्स रिपोर्ट के अनुसार, उस साल जॉब मार्केट में कदम रखने वाले युवाओं में महज एक-तिहाई को ही रोजगार मिल सका। यानी वे ही इंडस्ट्री की जरूरतों पर खरे उतर सके। ऐसे में स्पष्ट है कि आपको मल्टी-स्किल्ड प्रोफेशनल के रूप में खुद को तैयार करना होगा। मसलन, अगर आपने एमबीए किया है लेकिन आपकी इंग्लिश कमजोर है, तो आप स्पोकन इंग्लिश की कोई क्लास जॉइन कर सकते हैं। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स करने से भी कई सॉफ्ट स्किल्स सीखी जा सकती हैं।
निष्ठा व नैतिक मूल्य यह सही है कि किसी भी फील्ड में कम्युनिकेशन स्किल का बहुत महत्व होता है। मगर इन दिनों हायरिंग के दौरान उम्मीदवार की डोमेन एक्सपर्टीज, उसकी निष्ठा, नैतिक मूल्य, रिजल्ट ओरिएंटेशन आदि की परख भी की जाती है। आप कितनी जल्दी किसी परिस्थिति या माहौल के साथ तालमेल बिठा लेते हैं, कंपनीज यह भी देखने लगी हैं।
फ्रैशर्स करें सटीक तैयारी
अगर आप फ्रैशर हैं और अच्छी जॉब की ख्वाहिश रखते हैं, तो इसके लिए पहले अपने स्तर पर सटीक तैयारी कर लें। जैसे, यह पता कर लें कि आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं, क्यों जाना चाहते हैं, उस फील्ड की चुनौतियां क्या हैं, वहां भविष्य में कितनी संभावनाएं है? इसके लिए आप उस फील्ड के अनुभवी लोगों से मदद ले सकते हैं। किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले पूरा होमवर्क जरूर कर लें। यदि आप बिना पर्याप्त तैयारी के ही इंटरव्यू में पहुंच गए, तो इंटरव्यू बोर्ड के मन में आपकी छवि एक गैर-गंभीर उम्मीदवार की बनेगी। इससे आपको नुकसान ही होगा।
सीवी में झूठ नहीं
बहुत-से लोग नियोक्ताओं को प्रभावित करने के लिए अपनी सीवी में अचीवमेंट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का लंबा-चौड़ा ब्योरा दे डालते हैं मगर असल में ऐसी एक्टिविटीज से उनका कोई वास्ता नहीं होता। इससे आगे चलकर वे निश्चित ही परेशानी में पड़ सकते हैं। झूठ की बुनियाद पर करियर की इमारत खड़ी नहीं की जा सकती। यदि खड़ी हो भी गई, तो वह कमजोर ही रहेगी और कभी भी धराशायी हो सकती है। इसलिए हमेशा सच्चे रहें, सच्ची जानकारी ही दें।
रणनीति बनाना जरूरी
युवा अगर जॉब में तरक्की पाना चाहते हैं, तो उन्हें एक रणनीति बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। आप जिस जॉब की तलाश कर रहे हों, उस सेक्टर की गहराई से जानकारी होना जरूरी है। मसलन, संबंध‍ित सेक्टर की मौजूदा स्थिति क्या है, आने वाले 2-3 वर्षों में यह इंडस्ट्री कितना ग्रो करेगी आदि। इसी तरह जब भी आप कहीं इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो किसी-न-किसी तरह यह जरूर परखा जाता है कि आप उस फील्ड के लिए कितने समर्पित हैं।
टीम प्लेयर बनें
आपकी फील्ड कोई भी हो, ऑफिस कैसा भी हो, लगभग हर जगह काम एक टीम के रूप में ही होता है। इसलिए
आपको टीम के साथ काम करना आना चाहिए। हो सकता है कि व्यक्तिगत तौर पर आप अंतरमुखी हों और अकेले काम करना पसंद करते हों मगर करियर में सफलता के लिए टीम के साथ समझदारी विकसित कर काम करना अपरिहार्य होता है। टीम के साथ सामंजस्य बनाए बिना सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती।

0 Comments