64MP वाला Poco X3 NFC स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर(Poco X3 Specifications)

 

64MP वाला Poco X3 NFC स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

 Technology Gyan Live

पोको X3 NFC स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह फोन फरवरी में लॉन्च हुए पोको X2 का सक्सेसर है। फोन में 64 मेगापिक्सल के क्वॉड कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। फोन में अक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।

 
Poco-X3-NFC
पोको X3 NFC
नई दिल्ली
पोको ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X3 NFC लॉन्च कर दिया है। पोको की पॉप्युलर X सीरीज का यह नया फोन पतले बेजल, चार रियर कैमरे और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर के साथ आता है। फोन दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसे इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco X2 का अपग्रेडेड वेरियंट बताया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम है।

पोको X3 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR 10 सपॉर्ट, DybamicSwitch फीचर और 240Hz के सैंपलिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है।

6जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें सोनी IMX682 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां एक 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो पंच-होल के अंदर मौजूद है।
128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,160 mAh की बैटरी लगी है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। IP53 रेटिंग और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, NFC और IR Blaster समेत कनेक्टिविटी के दूसरे सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
पोको X3 NFC को अभी यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसके 6जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 229 यूरो (करीब 19,900 रुपये) और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज की वेरियंट 269 यूरो (करीब 23,400 रुपये) है। कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

0 Comments